Posts

Showing posts with the label lovepoetry

हमको सनम सीने से लगाकर देखिये

Image
हमारे इश्क की राहो से गुजर कर देखिये, हमेँ भी अपना हमदम बनाकर देखिये, पसन्द आये ना अगर आपको हमारी वफा, है कसम मुझे, मुड्कर न लौटूँगा, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.....!!! तमाम गैर हैँ युँ तो जिकर मेँ आपके, कभी सनम एक नजर हमसे मिलाकर देखिये, है वादा मेरा कि नजर पहली ही जिगर मे उतर जायेगी, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.......!!! तमाम उम्र हमने गुजार दी तन्हा ही, अब तो बसर कर लो जरा, इस राज को बस एक बार बेपर्दा करके देखिये, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब भी हूँ बेकरार उतना ही तुम्हारे लिये , जितना कि इल्म्-ओ-सितम है मुझे, कभी मेरी निगाह से खुद को उठा के देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब बस भी करो, कि अब दिल मेरा सब्र  खोने है लगा, बीती बातेँ भूलकर्, कोइ रात सितारो भरी मेरे पहलू मेँ बिताकर देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये....!!!