Posts

Showing posts with the label humanity

ऐसा भी होता है

Image
लो अब यहाँ ऐसा भी होता है जागती है हैवानियत इन्सान मग़र बेफिक्र हो सोता है…….! झुक जाते हैं महफ़िल के तमाम चेहरे खुद-ब-खुद, जिक्र इन्सानियत का जहाँ होता है लो अब यहाँ ऐसा भी होता है…….!! आ जाते हैं परिन्दे खुद ही से जिन्दा लाश को नोचने कत्ल इन्सानियत का जहाँ होता है लो अब यहाँ ऐसा भी होता है…….!!! टूटकर बिखर जाते हैं खुद-ब-खुद दिल के अरमान सारे कोख में बेटी का जीवन खत्म होता है लो, अब यहाँ ऐसा भी होता है…….!!!! चन्द कागज के टुकड़ों के लालच में कितनी बहुओं का जिस्म जिन्दा सुलग जाता है लो, अब यहाँ ऐसा भी होता है……..!!!!! गैरों पे क्या भरोसा, विश्वास क्या डर तो भाई को भाई से होता है जब घात पर घात हर घात पर प्रतिघात होता है लो, अब यहाँ ऐसा भी होता है………!!!!!! मर्म दिल का नहीं जानते अपनों के अब सगा तो बस अच्छे हालात वाला होता है लो, अब यहाँ ऐसा भी होता है…….!!!!!! दिन भर में कितने झूठ हम बोलते हैं सबसे कितनो का सोचना किसी की बरबादी से खत्म होता है लो अब यहाँ ऐसा भी होता है………!!!!!!!

बचपन ही है मेरा...😇😇

Image
बूढ़ी नीम के सूंखे तने से फूट कर निकला, कोमल - हरे पत्तोँ वाला बरगद का पेङ और उसके नीचे वाला कुआँ काफी हद तक मेरा बचपन ही हैं…...! वो गाँव के उस आखरी छोर पर लगभग खँडहर में तब्दील हो चुका पुराना मन्दिर, और प्रांगण में झुकी हुयी डाल वाला वो बड़ा सा आम का पेंड़, काफी हद तक मेरा बचपन ही हैं……!! जाड़े के मौसम में जलता हुआ बड़े से सूखे तने का अलाव, और छोटी - छोटी, धुँआ निकालती खोखली लकड़ियों को बड़े-बूढ़ों से नजर बचाकर बीड़ी समझकर पीना, काफी हद तक मेरा बचपन ही है…..!!! भरी बरसात में झूठ - मूठ फिसलना कीचड़ में गिरना फिर बारिश में नहाना, और जगह - जगह उगे आम के छोटे - छोटे पौधों से पपीहरी बना दिन भर उसे बजाना, काफी हद तक मेरा बचपन ही है…..!!!! गर्मी के मौसम में खलिहान की धुप से बेहाल होना मगर स्कूल से आते ही बस्ता फेंक गुल्ली डंडा खेलने दौड़ जाना, फिर किसी पोखरी - तालाब में नहाना, काफी हद तक मेरा बचपन ही है …..!!!!! मौसम कोई भी हो अपनी करतूतों पर निरंतर माँ से डाँट खाकर ताई जी के पास भाग जाना, फिर उनके ही...

भूरा मर गया

Image
ना जाने क्यूँ, आज सुबह हर रोज की तरह नही लग रही थी, वैसे तो सब कुछ था शायद , पर कुछ कमी सी लग रही थी.......!!! मैँ सोचने लगा, पर कुछ समझ नही आया, काफी देर बाद अचानक से कुछ ख्याल आया, मैँ तुरन्त उठा , और सीधा रसोई घर मेँ गया.......!!! और सच मे, कुछ बदला था, रोज की तरह आज वो मूँगफली के दाने खतम नही हुए थे, और ना ही कुतरे हुए बिस्कुटो के छोटे - छोटे टुकडे पडे हुए थे, बल्कि पूरे के पूरे बिस्कुट पडे हुए थे.....!!! मुझे लगा शायद वो कहीँ चला गया, मुझे दुख तो हुआ, पर उस छोटे से भूरे चूहे ने अपना घर बदला होगा, ऐसा सोच कर मैँ चुप हो गया.....!!! काफी देर तक मन मेँ आते हुए अजीब ख्यालो को मारकर मै उठा ही था, और ब्रश करने लगा, कि तभी, मुझे आवाज आयी मेरे छोटे से कुत्ते की.....!!!! मैँ अन्दर गया, देखा कि वो सिलिन्डर के पीछे खडी होकर भौक रही थी, मुझे देखते ही वो चुप हो गयी, अपने छोटे - छोटे पँजो से कुछ इशारा भी कर रही थी.....!!!  मैँ मानव भावना से ग्रस्त हुआ, किसी अनहोनी के होने के भय से गम्भीर हुआ, मैने मुँह धोये बिना ही उसक...

RAPE "or" RAGE

Image
                    RAPE or RAGE -:     May be I am hurting someone, i don't know exactly..... but all I can say - it is true.      Rape is becoming the rage of these days..... most of us are feeling proud by harassing a girl. By making them embaress. Thus why we are attempting rape in many ways.          rape is not only when you forcefully do sex with a girl or  Though there are many other ways of rape.....       In my words i would simply say that -  "whatever you do with a girl without her permission and she is getting embarressed is a rape."                   OR      : Whenever we harass a girl is a rape."        Though not only me,  everyone knows that rape is a creepy and coward piece of work of our own mentality and thinkning, still it is happening one ...

wat is it ??

Image
The relaxation is when your serenity is in you, Nor You are afraid of loosing anyone or anything, Neither anyone has left you, You have the feeling of completeness, And all the resources of your happiness is arround you......... The comfortness is when your reality is in you, You have no fear of disclosing the facts and secrets, And, The issues,  the situations are exactly according to you....... The satisfaction is when you have enough, Yes just enough, Virtually all your need are done, The greed has finished, Eventually the feeling of completeness has arrived.....

🌳🌳🌳 मेरी कहानी 🌳🌳🌳

Image
खास नही है मेरी कहानी, जिसमे कुछ बात नजर आये, हाँ, ढूँढ्ने वाला अगर कोई मन से ढुँढे, शायद कुछ अधूरे एहसास नजर आ जायेँ, कुछ खास नहीँ है मेरी कहानी.... कोयी नयी नही है मेरी कहानी, है सबके जैसी ही बिल्कुल्, जो हाल हुआ हर युग मे सच्चे प्रेमी का, शायद उसकी कोई छाप नजर आ जाये, पर खास नही है मेरी कहानी...... तुम सब कि शायद जातेँ है, पर मेरी कोई जात नही, कोइ प्रेम चढा होगा इन जातो की मौत कभी, देखने वाले गौर से देखो, शायद उस मौत की बास मुझसे भी आये, कोइ खास नही है मेरी कहानी...... ना मेरा जीवन अभिमानी, न मेरा दर्पन अभिमानी, कुछ साँस तोडते रिस्तो मे, पैसे का हाँथ रहा होगा, अरे गौर करो, शायद मेरी बरबादी मे पैसे का प्यार रहा होगा, कुछ खास नही है मेरी कहानी........ दिलचस्प नही है मेरी जवानी, मैँ दिल अपना खो आया हु, किसी खुदगर्ज सनम के आगे मै , दिल को पैसे से तोल आया हूँ, कुछ खास नही है मेरी कहनी...... जरा सबर करो ए मतवालो, न दिल की बोली लगाओ तुम्, मतलब की इस दुनिया मे, जीवन भर को सनम तो नही मिलता, मत करो भरोसा इस दिल पे, इस दिल के हाँथो मै खुद को बेच आ...

I am no one but just a human

Image
i am no one, i am just a human, i need love, i need affection, I am a great fonder of nature, Because of the lessons of life sometimes i feel mature, I am no one, i an just a human....... i like relations, i like reality, i hate cruelity, but somtimes i live in a world of perceptions, i am no one, i am just a human.... i dont want to listen screams, i love happiness, i want everyone to be calm, just innogarated with exact psalm, because sometimes i live in a world of dreams, i am no one, believe me, i am just a human......

Life quotes

Brutality and kindness, both has a  similarity-            That both comes out of your heart not because of seeing others.