Posts

Showing posts with the label sad

कोई और भी है तेरा

Image
कोई और भी है जो तेरे करीब रहता है शायद, आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम मुझसे दूरियाँ बढ़ा रहे होे.....1 कोई और भी है जो तेरा ख्याल रखता है शायद, आखिर यूँ ही तो नहीँ तो बेख्याल होते जा रहे हो......2 कोई और भी है जो तुझसे वफ़ा कर रहा है शायद, आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम बेवफा होते जा रहे हो.......3 कोई और भी है जो तेरे हुस्न का मुरीद है शायद, आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम बेफिकर होते जा रहे हो......4 कोई और भी है जो तुझे याद करता है हरदम आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम मुझको भुला रहे हो.........5 कोई और भी है जो तुझे बेइंतेहा चाहता है शायद, आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम मेरी चाहतें भुला रहे हो......6 कोई और भी है जो तेरे ख़्वाबों में बस रहा है आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम मुझे रक़ीब बुला रहे हो.......7 कोई और भी है जो तेरी साँसों में महक रहा है आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम बहकते जा रहे हो..........8 कोई और भी है जो तेरी नज़रों में रहने लगा है आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम मुझसे नजरें फिरा रहे हो.....9 कोई और भी है जो तुझको अपना सा लग रहा है, आखिर यूँ ही तो नहीँ तुम गैर होते जा रहे हो........10

हमको सनम सीने से लगाकर देखिये

Image
हमारे इश्क की राहो से गुजर कर देखिये, हमेँ भी अपना हमदम बनाकर देखिये, पसन्द आये ना अगर आपको हमारी वफा, है कसम मुझे, मुड्कर न लौटूँगा, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.....!!! तमाम गैर हैँ युँ तो जिकर मेँ आपके, कभी सनम एक नजर हमसे मिलाकर देखिये, है वादा मेरा कि नजर पहली ही जिगर मे उतर जायेगी, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.......!!! तमाम उम्र हमने गुजार दी तन्हा ही, अब तो बसर कर लो जरा, इस राज को बस एक बार बेपर्दा करके देखिये, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब भी हूँ बेकरार उतना ही तुम्हारे लिये , जितना कि इल्म्-ओ-सितम है मुझे, कभी मेरी निगाह से खुद को उठा के देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब बस भी करो, कि अब दिल मेरा सब्र  खोने है लगा, बीती बातेँ भूलकर्, कोइ रात सितारो भरी मेरे पहलू मेँ बिताकर देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये....!!!

भूरा मर गया

Image
ना जाने क्यूँ, आज सुबह हर रोज की तरह नही लग रही थी, वैसे तो सब कुछ था शायद , पर कुछ कमी सी लग रही थी.......!!! मैँ सोचने लगा, पर कुछ समझ नही आया, काफी देर बाद अचानक से कुछ ख्याल आया, मैँ तुरन्त उठा , और सीधा रसोई घर मेँ गया.......!!! और सच मे, कुछ बदला था, रोज की तरह आज वो मूँगफली के दाने खतम नही हुए थे, और ना ही कुतरे हुए बिस्कुटो के छोटे - छोटे टुकडे पडे हुए थे, बल्कि पूरे के पूरे बिस्कुट पडे हुए थे.....!!! मुझे लगा शायद वो कहीँ चला गया, मुझे दुख तो हुआ, पर उस छोटे से भूरे चूहे ने अपना घर बदला होगा, ऐसा सोच कर मैँ चुप हो गया.....!!! काफी देर तक मन मेँ आते हुए अजीब ख्यालो को मारकर मै उठा ही था, और ब्रश करने लगा, कि तभी, मुझे आवाज आयी मेरे छोटे से कुत्ते की.....!!!! मैँ अन्दर गया, देखा कि वो सिलिन्डर के पीछे खडी होकर भौक रही थी, मुझे देखते ही वो चुप हो गयी, अपने छोटे - छोटे पँजो से कुछ इशारा भी कर रही थी.....!!!  मैँ मानव भावना से ग्रस्त हुआ, किसी अनहोनी के होने के भय से गम्भीर हुआ, मैने मुँह धोये बिना ही उसक...

दिल मेरा प्यार करता बहुत है

Image
तुम बार - बार पूछ्ती थी मुझसे, क्युँ हँसते बहुत हो ?? और मै नादान्, समझ लेता था कि तुम्हे अच्छा लगता है....!!! अच्छा होता कि जवाब दे देता मै तुमको, तो अब तुम्हारी इतनी कमी ना खलती मुझको, पर नही दिया, क्युँकि मै समझता था, कि तुम साथ नही छोडोगी मेरा, और फिर कभी बताउँगा, कि हँसता हूँ क्युँकि तुम्हारा साथ लगता अच्छा बहुत है.....!!! वैसे तो अब भी है मुझे इन्तजार तुम्हारा, कि तुम लौट्कर  आओगी कभी, पहले कि तरह ही सीने से मेरे लिपट जाओगी अभी, पर भूल है मेरी जो, बेवकूफी मे बदलती बहुत है.....!!! हाँ अच्छा ही होगा, कि तुम फिर लौटकर ना आओ, अब हुनर भी नही रह गया वो, कि तुम्हे पहले कि तरह प्यार कर पाउँ, खुश रख पाउँ, क्युँकि बेवजह्, बेरहम होकर तेरा ठुकराना मुझे, खटकता बहुत है.....!!! वैसे तो अब भी तुम मेरी हि हो, पर सिर्फ मेरे लिये, तुम्हारे लिये तो अब तुम उस सँगदिल की हो, पर अब भी जेहन मे याद तुम्हारी रहती बहुत है, दिल है मेरा जो तुम्हे चाहता है अब भी बेपनाह्, पर क्या करुँ, दुनिया को तेरा वजूद मुझमे अखरता बहुत है....!!!!...

वफा के मायने

Image
आज भी इतनी गुरबत बाकी है मुझमे, कि बेवफा कह कर मै तुम्हारी तौहीन नही करुँगा, . हाँ, ये कहना सही होगा कि तुम्हे वफा के मायने नहीँ पता शायद ....

तुम ही वो हो

Image
वेदना , कश्ट , दुख - दर्द , तकलीफ , और भी बहुत सी ऐसी ही अप्रिय भाव , मेरी जिन्दगी मे सिर्फ तब - तब आते हैँ, कि जब भी मैँ तेरी यादो की पोटली खोल कर बैठता हूँ, जरा सा पीछे लौट्कर जाता हूँ, और तेरे पहलू मे बिताये हुए वो पल याद करता हूँ, जब भी याद करता हुँ कि तुम ही वो थी जिसे मैने चाहा था, और तुम ही वो हो जिसने मुझे सिर्फ अपने प्रयोग मे लाया था.....!!!

एक कहानी सुनाऊँ ??

Image
सुनो....  है कोई ??? मैँ एक कहानी सुनाऊँ ?? मेरी कहानी, मेरी अपनी कहानी..... ये कहानी बहुत अच्छी तो नही है, पर ये सच है इसमे कोई शक नही है, मै ना एक बच्ची हुँ, छोटी सी बच्ची, मैँ बहुत प्यारी सी हुँ, हाँ सच मेँ....!!!!!! पता है, जब मैँ पैदा हुई थी, तो हमेशा अपनी माँ के पास रहती थी, मेरी माँ बहुत अच्छी है, हाँ !!! सच मेँ, मुझे बहुत प्यार करती है....!!! और जिस दिन पैदा हुई थी, उस दिन मैने मम्मी का बहुत सारा दूधू पिया था, मम्मी ने मुझे बहुत प्यार भी किया था....!!! कुछ और लोग भी आये थे, जो मुझे मम्मी के पास से खीँच कर , अपनी गोद मेँ बैठा रहे थे, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीँ लग रहा था, पर उन्हेँ कोई मतलब नही, वो लोग फिर भी बिना किसी हक के ही मुझपे अपना हक जता रहे थे..... 2 - 4 दिन बाद तो हद ही हो गयी, मैँ दूधू पी रही थी, अपने बाकी भाई - बहनो के साथ , अरे हाँ मैँ ये तो बताना भूल ही गयी , कि मेरे और भी भाई - बहन थे , पता है, वो भी बहुत प्यारे - प्यारे थे, एकदम सुन्दर - सुन्दर से, बिल्कुल मेरे जैसे......!!!!! हाँ तो मैँ क्या बोल रही थी, अरे...

🌳🌳🌳 मेरी कहानी 🌳🌳🌳

Image
खास नही है मेरी कहानी, जिसमे कुछ बात नजर आये, हाँ, ढूँढ्ने वाला अगर कोई मन से ढुँढे, शायद कुछ अधूरे एहसास नजर आ जायेँ, कुछ खास नहीँ है मेरी कहानी.... कोयी नयी नही है मेरी कहानी, है सबके जैसी ही बिल्कुल्, जो हाल हुआ हर युग मे सच्चे प्रेमी का, शायद उसकी कोई छाप नजर आ जाये, पर खास नही है मेरी कहानी...... तुम सब कि शायद जातेँ है, पर मेरी कोई जात नही, कोइ प्रेम चढा होगा इन जातो की मौत कभी, देखने वाले गौर से देखो, शायद उस मौत की बास मुझसे भी आये, कोइ खास नही है मेरी कहानी...... ना मेरा जीवन अभिमानी, न मेरा दर्पन अभिमानी, कुछ साँस तोडते रिस्तो मे, पैसे का हाँथ रहा होगा, अरे गौर करो, शायद मेरी बरबादी मे पैसे का प्यार रहा होगा, कुछ खास नही है मेरी कहानी........ दिलचस्प नही है मेरी जवानी, मैँ दिल अपना खो आया हु, किसी खुदगर्ज सनम के आगे मै , दिल को पैसे से तोल आया हूँ, कुछ खास नही है मेरी कहनी...... जरा सबर करो ए मतवालो, न दिल की बोली लगाओ तुम्, मतलब की इस दुनिया मे, जीवन भर को सनम तो नही मिलता, मत करो भरोसा इस दिल पे, इस दिल के हाँथो मै खुद को बेच आ...

मेरी नन्ही परी

Image
एहसास अपनेपन का बहुत खास होता है, हर सपने के सच होने का आभास होता है, जब कोई अपना दिल के बहुत पास होता है...  जीवन मेँ अदा हर घुल जाती है, जब मेरी नन्ही सी परी मुझे देख कर मुस्कुराती है..... हर रस जीवन का मधुर रस मे बदल जाता है, जब मेरी नन्ही परी मेरे पास आने को अपने छोटे - छोटे हाँथ आगे बढाती है..... मैँ अधीर हो उठता हुँ, शायद बैठे ही बैठे कहीँ  उड निकल चलता हुँ, जब वो अपने कोमल पैरो से डगमगाती हुई मेरी तरफ बढ्ती है..... हर साज भूल जाता हु, मीठी से भी मीठी आवाज भूल  जाता हूँ , जब भी कभी वो अपने कमल जैसे मुँह से तोतली आवाज मेँ मुझको बुलाती है.... खुशबू गुलाब की भी फीकी लगती है, दुनिया सारी झूठी लगती है, जब मेरी नन्ही परी अपने नन्हे हाँथो से मुझको अपना जूठा खिलाती है...... यूँ तो बातेँ बहुत करती है, अन्जानी भाशा मेँ और बेहद मीठे भावो से ना जाने क्या - क्या कह्ती है, कोशिश तो बहुत करता हू समझने की, मगर फिर भी थोडी सी नासमझी रह जाती हैँ...... बहुत खूब उसका तरीका है, मुझसे प्यार जताने का, मनमानी करने का, और फिर मुझसे रूठ जाने का, क्युँकि म...

तुझे मैँ बद्दुआ नही दूँगा,

Image
फिक्र ना कर मुझे इस तरह तडपाने वाले ए बेरहम , तुझे मैँ कोई बद्दुआ नही दूँगा, वो तो तू खुद ही तडप जायेगा एक दिन्, अपने खुद के गुनाहो को याद करके...... सब्र तो कर ए मेरी हसरतो के बेरहम कातिल्, अभी वक्त आया नही, अभी तक तो मैँ भी हूँ जिन्दा, एक दिन खुद ही मर जाउँगा, तेरी बेवफाई को याद करते - करते..... अभी और कर इन्तजार जरा सा ए मोहब्बत को बदनाम करने वाले, मेरा भी वक्त आयेगा, जितना रोया हूँ मैँ तेरी बेपरवाही से, तू भी हलाक -ए- हसरत हो  जायेगा रोते - रोते..... जरा सा ठहर जा, ए मेरी मोहब्बत कि आबरू को जिन्दा ही दफनाने वाले, मै तेरी बरबादी नही माँगूगा, पर तू खुद ही दफन हो जायेगा कब्र मे जिल्लत्- ए- दगाबाजी की, मेरी सड्ती हुयी लाश को खोद्ते- खोद्ते.... गुरूर मत कर जो तुझे मिल गया जिन्दगी मेरी तबाह करके, खुश मत हो, क्युँकि तूने लिया मुझसे सिर्फ वो जो तेरा था, फिर खुद पे क्युँ दाग ये लगाया, मुझसे माँग कर तो देखा होता, मै आखरी साँस भी नाम तेरे कर देता हँसते - हँसते.....

आज क्या हो गया तुम्हे

Image
बहुत याद आती है तुम्हारी, हर वक्त, हर पल, हर सुबह, हर शाम , बस याद आती है तुम्हारी..... याद आता है, कि कैसे तुम मेरा हाथ पकड्ती थी, और कैसे मुझे अपने पास खीन्च कर, हमेशा साथ रहने को कहती ...

Pal pal

Kabhi to duniya teri mujhse shuru hokar mujhpe hi khatam hoti thi, Aur aaj mai tere pal- pal k liye tadapta firta hu.

Tu mera nahi rah gaya

ab talak to sochta tha, ab nahi hai dam raha, tere bulane ka intjaar tha, ab paas mere tu hi na raha..... gair to hai khoob kismatvale, unko sab kuch mil gaya, mai to ab bhi hu tanha, tu mera hok bhi mera na raha... kai bar yun tujhko maine, aagosh me bhi hai liya, ab nahi tu aayega, ye sach hai yakeen maine kar liya..... tu nahi to na sahi, mujhe bechargi me jine ki aadat nahi, chaha tha jaise ab bhi chahunga tujhko, bas jaagti ankhon se dekhe khwabon se kinara kar liya.... jindagi ab tere pe, aitbaar na kar paunga, jis raah pe mujhko mila tu, us raah se gujarna chod diya.... tu najar bhar dekh mujhko, tujhe beeta jamana yaad aayega, kaise qareeb aakar tu lipatta tha mujhse, aur ab gairon ki khatir mujhko hi khatam hai kar diya... khush rahe tu jindagi bhar, bas yahi hai  aarjoo, mera nahi tu ho saka, koi kahe na kahe mai janta hu, tune mujhse munh firana seekh liya.....

Tum kitni khoobsoorat ho

Image
karu tumse bayan kaise, tum kitni khoobsoorat ho, tum kitni pyari lagti ho, lage mujhko to bas aisa, khuda k hanthin ki banayi ek moorat ho, karun tumse bayan kaise, tum kitni khoobsoorat ho.... na jaane kya hai tumme aisa, k tum hi meri har jaroorat ho, meri har ek khwahish me, tumhi samayi ho, tum kitni sachi lagti ho, tum kitni pyari lagti ho, tumhi mere jine ki, har jaroorat ho, karun tumse bayan kaise, tum kitni khoobsoorat ho..... nahi mai mangta kuch aur, nahi mai sochta kuch aur, jise mai poojta din raat, tum bas vahi  moorat ho, tum kitni bholi lagti ho, tum kitni pyari lagti ho, jamane se chura lu mai, tum meri har jaroorat ho, karun tumse bayan kaise, tum kitni khoobsoorat ho.....

Quote

They say its tough to tell your lover that you love him/her, perhaps they dont know that the real problems starts after you come in relation.

Quote

Why should i force you to make promises that you will not leave me, If you are really mine then you will not leave me.

Quote

I dont know how can you leave me crying like this, Although you say you love me more dan your life.

Quote

Image
If you dont believe me den ask my pillow because it has the exact calculation of my each tear which came after you left me.

If you cant

Image
If you cant see my tears, it doesent mean i dont cry.... If you cant understand my feelings, It doesent mean inside i am dry.... If you cant feel my pain, It doesent mean i am happy.... If you can seek love in me, It never mean i don't... If i can't kiss your wet eyes, It doesent mean i don't try... If i fight with you, It doesent mean i don't love you... If i can not hug you the way you like, It doesent mean i dont have the feelings for you....

What is love ?

Image
  What is love, but an emotion,   So strong and so pure,   That nurtured and shared with another,   All tests it will endure......   What is love, but a force,    To bring the mighty low,    With the strength to shame the mountains, And halt time’s ceaseless flow..... What is love, but a triumph, A glorious goal attained, The union of two souls, two hearts, A bond the angels have ordained...... What is love, but a champion, To cast the tyrant from his throne, And raise the flag of truth and peace, And fear of death o’erthrow..... What is love, but a beacon, To guide the wayward heart, A blazing light upon the shoals   That dash cherished dreams apart....... And what is love, but forever, Eternal and sincere, A flame that through wax and wane Will outlive life’s brief years...... So I’ll tell it on the mountaintops, In all places high and low, That love for you is my reason to be, ...