Posts

Showing posts with the label life

मैं आवारा हूँ

Image
फ़िज़ाओं ये बन्दिशें न लगाओ मुझ पर, मैं आवारा हूँ हर गिरफ्त छोड़ जाउँगा.........१ हवाओं न इस तरह इतराओ ख़ुद पर, मैं आज़ाद पँछी हूँ तेरी जद से तेज उड़ जाउँगा.......२ बादलोँ यूँ गरज़ कर न डराओ मुझे, मैं बंजर ज़मीन हूँ हर बूँद निगल जाऊँगा.............३ पहाड़ों न ऊँचाइयों का ख़ौफ़ कराओ मुझको, मैं बाज हूँ तुझसे ऊँचा उड़कर निकल जाऊँगा.........४ दरियाओं न गहराई का मुझको वास्ता देना, मैं साग़र हूँ तुझे ख़ुद के अन्दर समा जाऊँगा..........५ तमाम दौलतों की मुझे रिश्वतें मत देना, मैं फ़क़ीर हूँ हर ख़ज़ाने से मुँह मोड़ जाऊँगा.............६ न इश्क़ - न हुस्न की तलब मुझमेँ रह गयी है, मैं बेख्याल हूँ तुझको कर बेहाल छोड़ जाऊँगा...........७ न महलों की ख़्वाहिश न रेशम की ही जरूरत है, मैं बंजारा हूँ फटे-हाल हो आसमाँ को छत बनाऊँगा........८ न लोगोँ की न शहरों की ही लज़्ज़त है मुझको, मैं रिन्द हूँ मयख़ाने में ही हद से गुज़र जाऊँगा............९ न जीने - न मरने की दास्ताँ सुनाओ तुम, मैं इश्क़ से गुजरा हूँ हर ज़हर निग़ल जाऊँगा..............१०

हमको सनम सीने से लगाकर देखिये

Image
हमारे इश्क की राहो से गुजर कर देखिये, हमेँ भी अपना हमदम बनाकर देखिये, पसन्द आये ना अगर आपको हमारी वफा, है कसम मुझे, मुड्कर न लौटूँगा, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.....!!! तमाम गैर हैँ युँ तो जिकर मेँ आपके, कभी सनम एक नजर हमसे मिलाकर देखिये, है वादा मेरा कि नजर पहली ही जिगर मे उतर जायेगी, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.......!!! तमाम उम्र हमने गुजार दी तन्हा ही, अब तो बसर कर लो जरा, इस राज को बस एक बार बेपर्दा करके देखिये, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब भी हूँ बेकरार उतना ही तुम्हारे लिये , जितना कि इल्म्-ओ-सितम है मुझे, कभी मेरी निगाह से खुद को उठा के देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब बस भी करो, कि अब दिल मेरा सब्र  खोने है लगा, बीती बातेँ भूलकर्, कोइ रात सितारो भरी मेरे पहलू मेँ बिताकर देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये....!!!

दिल मेरा प्यार करता बहुत है

Image
तुम बार - बार पूछ्ती थी मुझसे, क्युँ हँसते बहुत हो ?? और मै नादान्, समझ लेता था कि तुम्हे अच्छा लगता है....!!! अच्छा होता कि जवाब दे देता मै तुमको, तो अब तुम्हारी इतनी कमी ना खलती मुझको, पर नही दिया, क्युँकि मै समझता था, कि तुम साथ नही छोडोगी मेरा, और फिर कभी बताउँगा, कि हँसता हूँ क्युँकि तुम्हारा साथ लगता अच्छा बहुत है.....!!! वैसे तो अब भी है मुझे इन्तजार तुम्हारा, कि तुम लौट्कर  आओगी कभी, पहले कि तरह ही सीने से मेरे लिपट जाओगी अभी, पर भूल है मेरी जो, बेवकूफी मे बदलती बहुत है.....!!! हाँ अच्छा ही होगा, कि तुम फिर लौटकर ना आओ, अब हुनर भी नही रह गया वो, कि तुम्हे पहले कि तरह प्यार कर पाउँ, खुश रख पाउँ, क्युँकि बेवजह्, बेरहम होकर तेरा ठुकराना मुझे, खटकता बहुत है.....!!! वैसे तो अब भी तुम मेरी हि हो, पर सिर्फ मेरे लिये, तुम्हारे लिये तो अब तुम उस सँगदिल की हो, पर अब भी जेहन मे याद तुम्हारी रहती बहुत है, दिल है मेरा जो तुम्हे चाहता है अब भी बेपनाह्, पर क्या करुँ, दुनिया को तेरा वजूद मुझमे अखरता बहुत है....!!!!...

गर्दिश मे रहते हैँ

Image
हर किसी को परवाह है, जब अपने सितारे गर्दिश मे होते है, . किसी को परवाह नही उन सितारो की, . जो किसी ना किसी की वजह से, हमेशा ही गर्दिश मे रहते हैँ....!!!

RAPE "or" RAGE

Image
                    RAPE or RAGE -:     May be I am hurting someone, i don't know exactly..... but all I can say - it is true.      Rape is becoming the rage of these days..... most of us are feeling proud by harassing a girl. By making them embaress. Thus why we are attempting rape in many ways.          rape is not only when you forcefully do sex with a girl or  Though there are many other ways of rape.....       In my words i would simply say that -  "whatever you do with a girl without her permission and she is getting embarressed is a rape."                   OR      : Whenever we harass a girl is a rape."        Though not only me,  everyone knows that rape is a creepy and coward piece of work of our own mentality and thinkning, still it is happening one ...

wat is it ??

Image
The relaxation is when your serenity is in you, Nor You are afraid of loosing anyone or anything, Neither anyone has left you, You have the feeling of completeness, And all the resources of your happiness is arround you......... The comfortness is when your reality is in you, You have no fear of disclosing the facts and secrets, And, The issues,  the situations are exactly according to you....... The satisfaction is when you have enough, Yes just enough, Virtually all your need are done, The greed has finished, Eventually the feeling of completeness has arrived.....

तू ना आया नजर्

Image
रात बहुत हो गयी, अब सुबह होने वाली है, मुझको नीँद नहि आयी, अब तो आँखे भी थकने वाली है, एक अरसा बीत गय तुझे याद करते करते, पर तू ना आया नजर्, अब तो आजा मेरे लख्त्-ए-जिगर्, वर्ना कहेग कि इन्तजार  कर ना सका, क्युँकि इस रात की तरह ही अब मेरी साँसो कि रफ्तार ढलने वाली है

आवाज खुशी की

Image
अभी मैँ बस बाहर आकर बैठा ही था, कि रोज के शोर मे से अलग हटकर , कुछ अलग सी आवाजेँ मेरे कानो मे आयी, वैसे तो गली के उस शोर मेँ, हर आवाज खुशी की होती थी, क्युँकि आने वाली आवाजो मेँ अक्सर, वो आवाजेँ बच्चो की ही होती थीँ ......!!!! खैर जो भी हो, उन नयी आवाजो ने मेरा ध्यान अपनी तरफ खीँचा, मैने थोडा सा झुक कर नीचे देखा, और मन मे अजीब सी जीत की खुशी नजर आयी, ना जाने क्युँ ऐसा लगा कि कुछ मिल गया हो मुझे जिसकी तलाश थी मुझको.....!!! वो मोहल्ला जहान मैँ अभी अभी आया था, बहुत छोटा था, वैसे कहना तो गलत होगा, पर ये सच है कि यहाँ बहुत बडे लोग नही रहते हैँ, इनमे से ज्यादातर लोग ऐसे हैँ जो बस मेहनत मजदूरी करते हैँ, और अपने बच्चो का किसी तरह पेट भरते हैँ....!!! तो इसी तरह क घरो मे से एक घर जहाँ 5- 6 बच्चे हैँ, वो अक्सर दिख जाते हैँ मुझे  अपने किराये के मकान की छत पर बैठे हुए, बेशक मै उन्हे गौर से देखत हुँ, पर वो मुझे नही, क्युँकि वो काफी ध्यान से  गली मे खेलते हुए बाकी बच्चो को देखते रह्ते हैँ....!!! खास बात तो ये है, कि वो भी बच्चे ...

तुम ही वो हो

Image
वेदना , कश्ट , दुख - दर्द , तकलीफ , और भी बहुत सी ऐसी ही अप्रिय भाव , मेरी जिन्दगी मे सिर्फ तब - तब आते हैँ, कि जब भी मैँ तेरी यादो की पोटली खोल कर बैठता हूँ, जरा सा पीछे लौट्कर जाता हूँ, और तेरे पहलू मे बिताये हुए वो पल याद करता हूँ, जब भी याद करता हुँ कि तुम ही वो थी जिसे मैने चाहा था, और तुम ही वो हो जिसने मुझे सिर्फ अपने प्रयोग मे लाया था.....!!!

एक कहानी सुनाऊँ ??

Image
सुनो....  है कोई ??? मैँ एक कहानी सुनाऊँ ?? मेरी कहानी, मेरी अपनी कहानी..... ये कहानी बहुत अच्छी तो नही है, पर ये सच है इसमे कोई शक नही है, मै ना एक बच्ची हुँ, छोटी सी बच्ची, मैँ बहुत प्यारी सी हुँ, हाँ सच मेँ....!!!!!! पता है, जब मैँ पैदा हुई थी, तो हमेशा अपनी माँ के पास रहती थी, मेरी माँ बहुत अच्छी है, हाँ !!! सच मेँ, मुझे बहुत प्यार करती है....!!! और जिस दिन पैदा हुई थी, उस दिन मैने मम्मी का बहुत सारा दूधू पिया था, मम्मी ने मुझे बहुत प्यार भी किया था....!!! कुछ और लोग भी आये थे, जो मुझे मम्मी के पास से खीँच कर , अपनी गोद मेँ बैठा रहे थे, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीँ लग रहा था, पर उन्हेँ कोई मतलब नही, वो लोग फिर भी बिना किसी हक के ही मुझपे अपना हक जता रहे थे..... 2 - 4 दिन बाद तो हद ही हो गयी, मैँ दूधू पी रही थी, अपने बाकी भाई - बहनो के साथ , अरे हाँ मैँ ये तो बताना भूल ही गयी , कि मेरे और भी भाई - बहन थे , पता है, वो भी बहुत प्यारे - प्यारे थे, एकदम सुन्दर - सुन्दर से, बिल्कुल मेरे जैसे......!!!!! हाँ तो मैँ क्या बोल रही थी, अरे...

🌳🌳🌳 मेरी कहानी 🌳🌳🌳

Image
खास नही है मेरी कहानी, जिसमे कुछ बात नजर आये, हाँ, ढूँढ्ने वाला अगर कोई मन से ढुँढे, शायद कुछ अधूरे एहसास नजर आ जायेँ, कुछ खास नहीँ है मेरी कहानी.... कोयी नयी नही है मेरी कहानी, है सबके जैसी ही बिल्कुल्, जो हाल हुआ हर युग मे सच्चे प्रेमी का, शायद उसकी कोई छाप नजर आ जाये, पर खास नही है मेरी कहानी...... तुम सब कि शायद जातेँ है, पर मेरी कोई जात नही, कोइ प्रेम चढा होगा इन जातो की मौत कभी, देखने वाले गौर से देखो, शायद उस मौत की बास मुझसे भी आये, कोइ खास नही है मेरी कहानी...... ना मेरा जीवन अभिमानी, न मेरा दर्पन अभिमानी, कुछ साँस तोडते रिस्तो मे, पैसे का हाँथ रहा होगा, अरे गौर करो, शायद मेरी बरबादी मे पैसे का प्यार रहा होगा, कुछ खास नही है मेरी कहानी........ दिलचस्प नही है मेरी जवानी, मैँ दिल अपना खो आया हु, किसी खुदगर्ज सनम के आगे मै , दिल को पैसे से तोल आया हूँ, कुछ खास नही है मेरी कहनी...... जरा सबर करो ए मतवालो, न दिल की बोली लगाओ तुम्, मतलब की इस दुनिया मे, जीवन भर को सनम तो नही मिलता, मत करो भरोसा इस दिल पे, इस दिल के हाँथो मै खुद को बेच आ...

Yahi hamara neta hai

Image
na bhara pet ab bhi tera, lakhon ko bhookha kark bhi, na manavta jaagi tujhme, bhookhon ko marta dekhkar bhi.... ab bhi roti hai bhookhi maan, mere desh k har kone me, mujhe do na do ek tukda bhi, par de do use, jo paalne me pada hua bhookh se bilakhta hai..... hai kitni bhookh tumhe, apna khaya mera khaya, iska khaya uska khaya, maang - maang kar sabka khaya, ab agar kiya hai jugad koi, to usme bhi tu chatni - roti khane aaya.... tere tan pe to hai kapde hajar, kuj rang birange, to kuj khadi k bane, hai mehnat meri lagi hui, par mujhe mila na mera adhikar..... tu aaj bhi khaddar pahanta hai, mai cheethdon se kaam chalata hu, tu rajsi thaath se jita hai, mai bhookha nanga sota hu...... mehnat hai sari meri, ghar fir bhi khali rahta hai, tu 5 saalon me ek bar mangta hai, aur mai poori jindagi deta rahta hu, teri hai mujhse bhookh badi, mai fir bhi bhookha marta hu.... tujhme mujhme koi hod nahi, tu raja hai par mai bhi rank nahi, mai praja hu teri hi, pa...

I am no one but just a human

Image
i am no one, i am just a human, i need love, i need affection, I am a great fonder of nature, Because of the lessons of life sometimes i feel mature, I am no one, i an just a human....... i like relations, i like reality, i hate cruelity, but somtimes i live in a world of perceptions, i am no one, i am just a human.... i dont want to listen screams, i love happiness, i want everyone to be calm, just innogarated with exact psalm, because sometimes i live in a world of dreams, i am no one, believe me, i am just a human......

Exibition of brutality

Image
We can say that the giant is looking beautiful or amzing, But just ask him if he can speak or i should say if we can understand him, then we will know that inside he is crying. Its just because of us, Just because of our brutality and ruthless passion who is ruining their life. Ruining their freedom, we are using them for our own selfishness. We are making them weak and weak day by day just by taking extra work by them and by not giving them proper and enough food. I just want to say animals looks good at their own home rather than our home. And their own home is jungle, forest. "Let them live, dont ruin their libes for our own exibition of brutality."

My love- ur prank

Image
I loved you with all my real feelings, I love you with all my true heart, I left everyone just for you, But it is also true, You did what all you can do to hurt.... I need you to feel alive, I just expected to be with you for whole of my life, I never thought about my life without you, But you really sliced my heart without a knife..... I never thought about any other person, I just bond myself with the great devotion, I paid my attention, I loved you with the full dedication, I tried my best to make you happy, alas!!!! I could have understand your dirty and false emotions....

Koi khas

Image
Yun to tanha hi umar beet jati hai, Na chah kar bhi jindagi beet jati hai, Dil bechara har taraf kuch dhoondhta hai apna sa, Par dhoondhte dhoondhte na jaane kab ye umar beet jaati hai...... Yun to bewajah hi har waqt har pahloo jindagi ka gujarta hai, Par koi yaad na jaane kab kisi lamhe me thahar jaati hai, Jindagi to har koi jeeta hai, Par jab koi khas rooth jaaye, To jindagi bas ek bojh si bankar rah jati hai...

Hai shaak aaj gir gayi

hai shaakh aaj gir gayi to kya, kabhi na kabhi to fir se uthegi, fir se din aayenge mere, fir se pagdandiyon se utarkar achi sadak par aaunga..... aaj agar chal nahi pata to kya, kabhi na kabhi to fur se uthunga, aur majboot hokar, mai bhi daud lagaunga, duniya ki is tej chaal me, mai bhi kabhi aage nikal jaunga.... hai aaj har koi mujhse door to kya, kabhi na kabhi mai bhi to wajood apna banaunga, jo aaj bhagte hai door mujhse, unse bhi milunga, unhe kuch aisa kark dikhaunga, k vo aayenge mere piche-piche, aur mai unhe bita jamana yaad dilaunga..... hu aaj mai farsh par gira hua to kya, ye to waqt ki maar hai, aaj bura hai mera, tum sabka bulandiyon ko choo raha, kabhi to samay ka chakra ghoomega, aur mai bhi baadshaah ban jaunga..... hai berang meri duniya aaj to kya, kabhi na kabhi to mai bhi rang me aaunga, jo haasil na kar saka koi, us muqaam ko mai paunga, bahut door nikal jaunga, vapas mud kar na aaunga......

Meet myself

I want to meet myself from someone else's point of view.

love quotes

it is easy to love someone with your true heart, but you can never force them to love you back.

Life quotes

Brutality and kindness, both has a  similarity-            That both comes out of your heart not because of seeing others.