Posts

Showing posts with the label miss

अजनबी की तरह.......🖋🖋🖋🖋📝

Image
सुध - बुध सब खोकर जिसकी तलाश में भटका एक अरसा बाद वो मुझे मिला भी तो किसी अजनबी की तरह…..! सुख-चैन सब गंवाकर, खुद से खुद को चुराकर जिसे हर पल सीने से लगाये रखा, वो आज दूर गया मुझसे, तो किसी अजनबी की तरह……!! साँसों में उसका नाम सजाकर उसे अपनी धड़कनें बनाकर जिसे बेइंतहां चाहा वो मुझसे खफा भी हुआ तो किसी अजनबी की तरह.….!!! खुद को हर पल भुलाकर उसे अपना खुदा बनाकर हर दुआ में जिसको माँगा, वो गैर भी हुआ तो किसी अजनबी की तरह……!!!!

तुझको पाने की बेताबी.....🌹🌹

Image
खो गयी है हर झिझक, तुझको पाने की ही है ललक, बेकसी के दाग, दामन कर रहा है तर - बतर वो हर जफ़ा संगीन हो, मुझसे , तुझको जो कर रही है बेखबर……! न मैं, हो सकूँ तुंझसे खफा, ना तू बन सके मेरा हमसफ़र, आगाज तेरा हो रहा है, तेरी कमी फिर भी मगर, चाहतों की आश में दिल फिर रहा है दर - बदर……!! बिन अश्क नम आँखे हुयीं, सिवाय इश्क, सब बातें हुयीं कुदरतन तेरी चाह है, दिल माँगे तेरी पनाह है, तू करे या ना करे है मुझको तेरी ही फिकर, फिर भी बाकी है कसर……!!! इस खलिश को क्या कहूँ, तेरी चाह को क्या नाम दूँ, तू जानता है मुझको भी, तेरे बिन नहीं मेरा बसर, तेरे आगोश की अब चाह है, मुझमें नहीँ बाकी  सबर…….!!!! न कर सितम मुझपे सनम ना सब्र का इम्तेहान ले, गश खा रहीं हैं ख्वाहिशें, खुश्क से हालात हैं, नासाज होता मेरा हशर, तू लौट आ मेरी जिंदगी तेरे बिन कटता नहीँ लम्बा सफ़र…..!!!!! गर्त में है छुप रहा तेरे बिन जीवन मेरा, बंदिशे हों लाख ही तुझको चाहूँ फिर भी मगर, साँसे रहें या ना रहें दिल की यही एक चाह है, मुझमेँ तू मौजूद हो, ...

हमको सनम सीने से लगाकर देखिये

Image
हमारे इश्क की राहो से गुजर कर देखिये, हमेँ भी अपना हमदम बनाकर देखिये, पसन्द आये ना अगर आपको हमारी वफा, है कसम मुझे, मुड्कर न लौटूँगा, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.....!!! तमाम गैर हैँ युँ तो जिकर मेँ आपके, कभी सनम एक नजर हमसे मिलाकर देखिये, है वादा मेरा कि नजर पहली ही जिगर मे उतर जायेगी, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये.......!!! तमाम उम्र हमने गुजार दी तन्हा ही, अब तो बसर कर लो जरा, इस राज को बस एक बार बेपर्दा करके देखिये, बस एक बार , हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब भी हूँ बेकरार उतना ही तुम्हारे लिये , जितना कि इल्म्-ओ-सितम है मुझे, कभी मेरी निगाह से खुद को उठा के देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये......!!! अब बस भी करो, कि अब दिल मेरा सब्र  खोने है लगा, बीती बातेँ भूलकर्, कोइ रात सितारो भरी मेरे पहलू मेँ बिताकर देखिये, बस एक बार्, हमको सनम सीने से लगाकर देखिये....!!!

दिल मेरा प्यार करता बहुत है

Image
तुम बार - बार पूछ्ती थी मुझसे, क्युँ हँसते बहुत हो ?? और मै नादान्, समझ लेता था कि तुम्हे अच्छा लगता है....!!! अच्छा होता कि जवाब दे देता मै तुमको, तो अब तुम्हारी इतनी कमी ना खलती मुझको, पर नही दिया, क्युँकि मै समझता था, कि तुम साथ नही छोडोगी मेरा, और फिर कभी बताउँगा, कि हँसता हूँ क्युँकि तुम्हारा साथ लगता अच्छा बहुत है.....!!! वैसे तो अब भी है मुझे इन्तजार तुम्हारा, कि तुम लौट्कर  आओगी कभी, पहले कि तरह ही सीने से मेरे लिपट जाओगी अभी, पर भूल है मेरी जो, बेवकूफी मे बदलती बहुत है.....!!! हाँ अच्छा ही होगा, कि तुम फिर लौटकर ना आओ, अब हुनर भी नही रह गया वो, कि तुम्हे पहले कि तरह प्यार कर पाउँ, खुश रख पाउँ, क्युँकि बेवजह्, बेरहम होकर तेरा ठुकराना मुझे, खटकता बहुत है.....!!! वैसे तो अब भी तुम मेरी हि हो, पर सिर्फ मेरे लिये, तुम्हारे लिये तो अब तुम उस सँगदिल की हो, पर अब भी जेहन मे याद तुम्हारी रहती बहुत है, दिल है मेरा जो तुम्हे चाहता है अब भी बेपनाह्, पर क्या करुँ, दुनिया को तेरा वजूद मुझमे अखरता बहुत है....!!!!...

तुम ही वो हो

Image
वेदना , कश्ट , दुख - दर्द , तकलीफ , और भी बहुत सी ऐसी ही अप्रिय भाव , मेरी जिन्दगी मे सिर्फ तब - तब आते हैँ, कि जब भी मैँ तेरी यादो की पोटली खोल कर बैठता हूँ, जरा सा पीछे लौट्कर जाता हूँ, और तेरे पहलू मे बिताये हुए वो पल याद करता हूँ, जब भी याद करता हुँ कि तुम ही वो थी जिसे मैने चाहा था, और तुम ही वो हो जिसने मुझे सिर्फ अपने प्रयोग मे लाया था.....!!!

एक कहानी सुनाऊँ ??

Image
सुनो....  है कोई ??? मैँ एक कहानी सुनाऊँ ?? मेरी कहानी, मेरी अपनी कहानी..... ये कहानी बहुत अच्छी तो नही है, पर ये सच है इसमे कोई शक नही है, मै ना एक बच्ची हुँ, छोटी सी बच्ची, मैँ बहुत प्यारी सी हुँ, हाँ सच मेँ....!!!!!! पता है, जब मैँ पैदा हुई थी, तो हमेशा अपनी माँ के पास रहती थी, मेरी माँ बहुत अच्छी है, हाँ !!! सच मेँ, मुझे बहुत प्यार करती है....!!! और जिस दिन पैदा हुई थी, उस दिन मैने मम्मी का बहुत सारा दूधू पिया था, मम्मी ने मुझे बहुत प्यार भी किया था....!!! कुछ और लोग भी आये थे, जो मुझे मम्मी के पास से खीँच कर , अपनी गोद मेँ बैठा रहे थे, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीँ लग रहा था, पर उन्हेँ कोई मतलब नही, वो लोग फिर भी बिना किसी हक के ही मुझपे अपना हक जता रहे थे..... 2 - 4 दिन बाद तो हद ही हो गयी, मैँ दूधू पी रही थी, अपने बाकी भाई - बहनो के साथ , अरे हाँ मैँ ये तो बताना भूल ही गयी , कि मेरे और भी भाई - बहन थे , पता है, वो भी बहुत प्यारे - प्यारे थे, एकदम सुन्दर - सुन्दर से, बिल्कुल मेरे जैसे......!!!!! हाँ तो मैँ क्या बोल रही थी, अरे...

मेरी नन्ही परी

Image
एहसास अपनेपन का बहुत खास होता है, हर सपने के सच होने का आभास होता है, जब कोई अपना दिल के बहुत पास होता है...  जीवन मेँ अदा हर घुल जाती है, जब मेरी नन्ही सी परी मुझे देख कर मुस्कुराती है..... हर रस जीवन का मधुर रस मे बदल जाता है, जब मेरी नन्ही परी मेरे पास आने को अपने छोटे - छोटे हाँथ आगे बढाती है..... मैँ अधीर हो उठता हुँ, शायद बैठे ही बैठे कहीँ  उड निकल चलता हुँ, जब वो अपने कोमल पैरो से डगमगाती हुई मेरी तरफ बढ्ती है..... हर साज भूल जाता हु, मीठी से भी मीठी आवाज भूल  जाता हूँ , जब भी कभी वो अपने कमल जैसे मुँह से तोतली आवाज मेँ मुझको बुलाती है.... खुशबू गुलाब की भी फीकी लगती है, दुनिया सारी झूठी लगती है, जब मेरी नन्ही परी अपने नन्हे हाँथो से मुझको अपना जूठा खिलाती है...... यूँ तो बातेँ बहुत करती है, अन्जानी भाशा मेँ और बेहद मीठे भावो से ना जाने क्या - क्या कह्ती है, कोशिश तो बहुत करता हू समझने की, मगर फिर भी थोडी सी नासमझी रह जाती हैँ...... बहुत खूब उसका तरीका है, मुझसे प्यार जताने का, मनमानी करने का, और फिर मुझसे रूठ जाने का, क्युँकि म...

तुझे मैँ बद्दुआ नही दूँगा,

Image
फिक्र ना कर मुझे इस तरह तडपाने वाले ए बेरहम , तुझे मैँ कोई बद्दुआ नही दूँगा, वो तो तू खुद ही तडप जायेगा एक दिन्, अपने खुद के गुनाहो को याद करके...... सब्र तो कर ए मेरी हसरतो के बेरहम कातिल्, अभी वक्त आया नही, अभी तक तो मैँ भी हूँ जिन्दा, एक दिन खुद ही मर जाउँगा, तेरी बेवफाई को याद करते - करते..... अभी और कर इन्तजार जरा सा ए मोहब्बत को बदनाम करने वाले, मेरा भी वक्त आयेगा, जितना रोया हूँ मैँ तेरी बेपरवाही से, तू भी हलाक -ए- हसरत हो  जायेगा रोते - रोते..... जरा सा ठहर जा, ए मेरी मोहब्बत कि आबरू को जिन्दा ही दफनाने वाले, मै तेरी बरबादी नही माँगूगा, पर तू खुद ही दफन हो जायेगा कब्र मे जिल्लत्- ए- दगाबाजी की, मेरी सड्ती हुयी लाश को खोद्ते- खोद्ते.... गुरूर मत कर जो तुझे मिल गया जिन्दगी मेरी तबाह करके, खुश मत हो, क्युँकि तूने लिया मुझसे सिर्फ वो जो तेरा था, फिर खुद पे क्युँ दाग ये लगाया, मुझसे माँग कर तो देखा होता, मै आखरी साँस भी नाम तेरे कर देता हँसते - हँसते.....

आज क्या हो गया तुम्हे

Image
बहुत याद आती है तुम्हारी, हर वक्त, हर पल, हर सुबह, हर शाम , बस याद आती है तुम्हारी..... याद आता है, कि कैसे तुम मेरा हाथ पकड्ती थी, और कैसे मुझे अपने पास खीन्च कर, हमेशा साथ रहने को कहती ...

My love- ur prank

Image
I loved you with all my real feelings, I love you with all my true heart, I left everyone just for you, But it is also true, You did what all you can do to hurt.... I need you to feel alive, I just expected to be with you for whole of my life, I never thought about my life without you, But you really sliced my heart without a knife..... I never thought about any other person, I just bond myself with the great devotion, I paid my attention, I loved you with the full dedication, I tried my best to make you happy, alas!!!! I could have understand your dirty and false emotions....

Quote

They say its tough to tell your lover that you love him/her, perhaps they dont know that the real problems starts after you come in relation.

Quote

Why should i force you to make promises that you will not leave me, If you are really mine then you will not leave me.

Because of you

Image
Because of you, my world is now whole, Because of you, love lives in my soul......   Because of you, I have laughter in my eyes,    Because of you , I am no longer afraid of good-byes.......   You are my pillar, my stone of strength, With me through all seasons, and great times of length......   My love for you is pure,  boundless through space and time, it grows stronger everyday,  with the knowledge that you'll always be mine........  At the altar, I will joyously say 'I do', for I have it all now, and it's all because of you......                 

Vow

Image
I've made a vow, to no one but you,   I pledge my love to forever be true....   I'll take care of you and treat you right,    I'll lay beside you all through the night....    I'll feed you and clothe you and keep you warm,    I'll hug you and kiss you and give shelter in the storm....    I'll help you and guide you and clear a path,   I'll protect you and shield you from an angry man's wrath....   I'll listen to your problems help you solve them too,    I'll make you a rainbow and let the sun shine through...   I'll take your side even if you're wrong, Just to prove our love is strong....   I'll plant you flowers and make them grow, They'll be a symbol of love that only we'll know.....    I'll whisper your name when no one is near,    So low that only you can hear.... You'll feel my love even if we're apart, You'll know that we are one in heart......    ...

I dream of the day you will be my wife

    I dream of your touch while you are away,     I dream of your smile all through the day,    I remember the day,   You came into my life,   I dream of the day you will be my wife.     I dream of the day I can fall asleep next to you,     I dream of the day I can say I do.     To be my wife, To be together for life,    Is a dream I have, Every night.                 

Love quotes

If i could write each time when i miss you, It will take  thousands of notebooks to complete it.

Ek baar tu ho ja mera

bas chah le mujhko ek baar tu, jis tarah mai chahta hu tujhko, bas mang le mujhko ek bar tu, khuda se, jis tarah mai mangta hu tujhko...... kai sapne sajaye the maine, tujhe apna banane k liye, kai armaan lutaye the, tujhe dil me basane k liye, bas ho ja mera ek baar tu, jis tarah mai kar chuka hu khud ko tera.... kai bar mai lauta bhi hu haarkar shayad, magar kuch ishk aisa tha, k bhula tujhko na mai paya, kabhi tu meri jarurat ban baithi, to kabhi har aksh me tujhko hi paya, bas kar le bharosa mujhpe ek baar tu, jis tarah tujhko bharosa maine apna banaya....