Posts

Showing posts with the label #love #miss #affection #care #bond #heart #lovepoetry #poet #poetry #englishpoetry #life #sad #alone #miss #prasoon #you&me #iloveyou

सूनापन

Image
सूना ये मन्, सूनी आँखे, सूना - सूना है, तेरे बिन ये जीवन सारा.....!!! आ जाओ तुम्, अब आ जाओ, ना यूँ तङपाओ, ये मन मेरा ......!!! तुम ही दर्शन , तुम ही दर्पण , है तुमपे अर्पण , ये जीवन मेरा .......!!!! तुम ही सब हो, तुम ही शब हो , तुमसे जुङा है, ये सँसार मेरा ....!!! तुम ही छत हो, तुम ही आँगन , तुमसे बना है, घर - बार मेरा....!!!! धूप भी तुम हो, छाँव भी तुम हो, तुमसे है आता, हर मौसम मेरा....!!!! तुम हो खुशियाँ, तुम ना हो तो है गम , तुमसे ही पाया , ये एहसास प्यारा....!!!! आ जाओ तुम , मुझमे समा जाओ, ना जाना फिर से, छोङकर साथ मेरा.....!!!!

तुम्हे आज भी याद करता हूँ,

Image
You know what  !!!!! मैँ तुम्हे आज भी याद करता हूँ, कभी तुम्हे कुछ याद करता हुँ , तो कभी कुछ और याद करता हूँ याद ही नही,  Infact, आज भी मैँ तुम्हे उतना ही प्यार करता हुँ...!!! कभी कोइ ऐसी बात्, जो सोचकर हँसी आ जाती है, तो कभी आँखो को गीला कर जाये, ऐसी भी बात याद आ जाती है, जो भी हो, पर ये सच है, कि मैँ अब भी तुम्हे उतना ही प्यार करता हुँ...!! कभी बैठे - बैठे अचानक ,  मेरा दिल तुमसे मिलने को करता है, पर ये मुम्किन नही, तभी मै plan b use करता हूँ, और laptop मे पडी तुम्हारी कुछ पुरानी  fotos निकालता हूँ, और जी भर के उन्हे चूमता रहता हूँ, Because, मैँ तुम्हे अब भी शायद उतना ही प्यार करता हूँ....!! ना जाने ऐसा क्यूँ होता है, कि मुझे वो तुम्हारा पहली बार का मिलना बहुत याद आता है, तुम इतनी प्यारी लगी थी मुझको, कि बस उसी दिन से मन ही मन तुम्हे चाहने लगा था मैँ, छुप - छुप के तुमको ही देखता रहता था, शायद्, अब भी मैँ तुम्हे कुछ वैसे ही प्यार करता हूँ....!!! जाने - अन्जाने , मैँ कभी - कभी उस बारिश को य...