Posts

Showing posts with the label cute

my puppy is better than your love

Image
      Man do not understand language of love but animals do......                🐶🐶🐶🐶         Animals can become your best friends...best buddies..... the best listener...best teacher.... and the best care taker also..... .        you just need to show them sign of love for them in your eyes.... 💝💝💝           Animals can do anything for winning your heart.. sometimes they even do the things for you what they theirselfs dont like......😯😯😯.  But they do it for you.         They keep trying to their whole life to make you happy. 😊😊      Its beter to trust a dog these days than trusting and loving a human.😔😔😔😔😔  ** I think dogs are better than you , so why should i still love you ???😡 naaah i will not love you anymore i will love my baby doll because she loves me more than you di...

एक कहानी सुनाऊँ ??

Image
सुनो....  है कोई ??? मैँ एक कहानी सुनाऊँ ?? मेरी कहानी, मेरी अपनी कहानी..... ये कहानी बहुत अच्छी तो नही है, पर ये सच है इसमे कोई शक नही है, मै ना एक बच्ची हुँ, छोटी सी बच्ची, मैँ बहुत प्यारी सी हुँ, हाँ सच मेँ....!!!!!! पता है, जब मैँ पैदा हुई थी, तो हमेशा अपनी माँ के पास रहती थी, मेरी माँ बहुत अच्छी है, हाँ !!! सच मेँ, मुझे बहुत प्यार करती है....!!! और जिस दिन पैदा हुई थी, उस दिन मैने मम्मी का बहुत सारा दूधू पिया था, मम्मी ने मुझे बहुत प्यार भी किया था....!!! कुछ और लोग भी आये थे, जो मुझे मम्मी के पास से खीँच कर , अपनी गोद मेँ बैठा रहे थे, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीँ लग रहा था, पर उन्हेँ कोई मतलब नही, वो लोग फिर भी बिना किसी हक के ही मुझपे अपना हक जता रहे थे..... 2 - 4 दिन बाद तो हद ही हो गयी, मैँ दूधू पी रही थी, अपने बाकी भाई - बहनो के साथ , अरे हाँ मैँ ये तो बताना भूल ही गयी , कि मेरे और भी भाई - बहन थे , पता है, वो भी बहुत प्यारे - प्यारे थे, एकदम सुन्दर - सुन्दर से, बिल्कुल मेरे जैसे......!!!!! हाँ तो मैँ क्या बोल रही थी, अरे...

मेरी नन्ही परी

Image
एहसास अपनेपन का बहुत खास होता है, हर सपने के सच होने का आभास होता है, जब कोई अपना दिल के बहुत पास होता है...  जीवन मेँ अदा हर घुल जाती है, जब मेरी नन्ही सी परी मुझे देख कर मुस्कुराती है..... हर रस जीवन का मधुर रस मे बदल जाता है, जब मेरी नन्ही परी मेरे पास आने को अपने छोटे - छोटे हाँथ आगे बढाती है..... मैँ अधीर हो उठता हुँ, शायद बैठे ही बैठे कहीँ  उड निकल चलता हुँ, जब वो अपने कोमल पैरो से डगमगाती हुई मेरी तरफ बढ्ती है..... हर साज भूल जाता हु, मीठी से भी मीठी आवाज भूल  जाता हूँ , जब भी कभी वो अपने कमल जैसे मुँह से तोतली आवाज मेँ मुझको बुलाती है.... खुशबू गुलाब की भी फीकी लगती है, दुनिया सारी झूठी लगती है, जब मेरी नन्ही परी अपने नन्हे हाँथो से मुझको अपना जूठा खिलाती है...... यूँ तो बातेँ बहुत करती है, अन्जानी भाशा मेँ और बेहद मीठे भावो से ना जाने क्या - क्या कह्ती है, कोशिश तो बहुत करता हू समझने की, मगर फिर भी थोडी सी नासमझी रह जाती हैँ...... बहुत खूब उसका तरीका है, मुझसे प्यार जताने का, मनमानी करने का, और फिर मुझसे रूठ जाने का, क्युँकि म...