Posts

Showing posts with the label emotion

my puppy is better than your love

Image
      Man do not understand language of love but animals do......                🐶🐶🐶🐶         Animals can become your best friends...best buddies..... the best listener...best teacher.... and the best care taker also..... .        you just need to show them sign of love for them in your eyes.... 💝💝💝           Animals can do anything for winning your heart.. sometimes they even do the things for you what they theirselfs dont like......😯😯😯.  But they do it for you.         They keep trying to their whole life to make you happy. 😊😊      Its beter to trust a dog these days than trusting and loving a human.😔😔😔😔😔  ** I think dogs are better than you , so why should i still love you ???😡 naaah i will not love you anymore i will love my baby doll because she loves me more than you di...

तू ना आया नजर्

Image
रात बहुत हो गयी, अब सुबह होने वाली है, मुझको नीँद नहि आयी, अब तो आँखे भी थकने वाली है, एक अरसा बीत गय तुझे याद करते करते, पर तू ना आया नजर्, अब तो आजा मेरे लख्त्-ए-जिगर्, वर्ना कहेग कि इन्तजार  कर ना सका, क्युँकि इस रात की तरह ही अब मेरी साँसो कि रफ्तार ढलने वाली है

तुम ही वो हो

Image
वेदना , कश्ट , दुख - दर्द , तकलीफ , और भी बहुत सी ऐसी ही अप्रिय भाव , मेरी जिन्दगी मे सिर्फ तब - तब आते हैँ, कि जब भी मैँ तेरी यादो की पोटली खोल कर बैठता हूँ, जरा सा पीछे लौट्कर जाता हूँ, और तेरे पहलू मे बिताये हुए वो पल याद करता हूँ, जब भी याद करता हुँ कि तुम ही वो थी जिसे मैने चाहा था, और तुम ही वो हो जिसने मुझे सिर्फ अपने प्रयोग मे लाया था.....!!!

एक कहानी सुनाऊँ ??

Image
सुनो....  है कोई ??? मैँ एक कहानी सुनाऊँ ?? मेरी कहानी, मेरी अपनी कहानी..... ये कहानी बहुत अच्छी तो नही है, पर ये सच है इसमे कोई शक नही है, मै ना एक बच्ची हुँ, छोटी सी बच्ची, मैँ बहुत प्यारी सी हुँ, हाँ सच मेँ....!!!!!! पता है, जब मैँ पैदा हुई थी, तो हमेशा अपनी माँ के पास रहती थी, मेरी माँ बहुत अच्छी है, हाँ !!! सच मेँ, मुझे बहुत प्यार करती है....!!! और जिस दिन पैदा हुई थी, उस दिन मैने मम्मी का बहुत सारा दूधू पिया था, मम्मी ने मुझे बहुत प्यार भी किया था....!!! कुछ और लोग भी आये थे, जो मुझे मम्मी के पास से खीँच कर , अपनी गोद मेँ बैठा रहे थे, मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीँ लग रहा था, पर उन्हेँ कोई मतलब नही, वो लोग फिर भी बिना किसी हक के ही मुझपे अपना हक जता रहे थे..... 2 - 4 दिन बाद तो हद ही हो गयी, मैँ दूधू पी रही थी, अपने बाकी भाई - बहनो के साथ , अरे हाँ मैँ ये तो बताना भूल ही गयी , कि मेरे और भी भाई - बहन थे , पता है, वो भी बहुत प्यारे - प्यारे थे, एकदम सुन्दर - सुन्दर से, बिल्कुल मेरे जैसे......!!!!! हाँ तो मैँ क्या बोल रही थी, अरे...

🌳🌳🌳 मेरी कहानी 🌳🌳🌳

Image
खास नही है मेरी कहानी, जिसमे कुछ बात नजर आये, हाँ, ढूँढ्ने वाला अगर कोई मन से ढुँढे, शायद कुछ अधूरे एहसास नजर आ जायेँ, कुछ खास नहीँ है मेरी कहानी.... कोयी नयी नही है मेरी कहानी, है सबके जैसी ही बिल्कुल्, जो हाल हुआ हर युग मे सच्चे प्रेमी का, शायद उसकी कोई छाप नजर आ जाये, पर खास नही है मेरी कहानी...... तुम सब कि शायद जातेँ है, पर मेरी कोई जात नही, कोइ प्रेम चढा होगा इन जातो की मौत कभी, देखने वाले गौर से देखो, शायद उस मौत की बास मुझसे भी आये, कोइ खास नही है मेरी कहानी...... ना मेरा जीवन अभिमानी, न मेरा दर्पन अभिमानी, कुछ साँस तोडते रिस्तो मे, पैसे का हाँथ रहा होगा, अरे गौर करो, शायद मेरी बरबादी मे पैसे का प्यार रहा होगा, कुछ खास नही है मेरी कहानी........ दिलचस्प नही है मेरी जवानी, मैँ दिल अपना खो आया हु, किसी खुदगर्ज सनम के आगे मै , दिल को पैसे से तोल आया हूँ, कुछ खास नही है मेरी कहनी...... जरा सबर करो ए मतवालो, न दिल की बोली लगाओ तुम्, मतलब की इस दुनिया मे, जीवन भर को सनम तो नही मिलता, मत करो भरोसा इस दिल पे, इस दिल के हाँथो मै खुद को बेच आ...

मेरी नन्ही परी

Image
एहसास अपनेपन का बहुत खास होता है, हर सपने के सच होने का आभास होता है, जब कोई अपना दिल के बहुत पास होता है...  जीवन मेँ अदा हर घुल जाती है, जब मेरी नन्ही सी परी मुझे देख कर मुस्कुराती है..... हर रस जीवन का मधुर रस मे बदल जाता है, जब मेरी नन्ही परी मेरे पास आने को अपने छोटे - छोटे हाँथ आगे बढाती है..... मैँ अधीर हो उठता हुँ, शायद बैठे ही बैठे कहीँ  उड निकल चलता हुँ, जब वो अपने कोमल पैरो से डगमगाती हुई मेरी तरफ बढ्ती है..... हर साज भूल जाता हु, मीठी से भी मीठी आवाज भूल  जाता हूँ , जब भी कभी वो अपने कमल जैसे मुँह से तोतली आवाज मेँ मुझको बुलाती है.... खुशबू गुलाब की भी फीकी लगती है, दुनिया सारी झूठी लगती है, जब मेरी नन्ही परी अपने नन्हे हाँथो से मुझको अपना जूठा खिलाती है...... यूँ तो बातेँ बहुत करती है, अन्जानी भाशा मेँ और बेहद मीठे भावो से ना जाने क्या - क्या कह्ती है, कोशिश तो बहुत करता हू समझने की, मगर फिर भी थोडी सी नासमझी रह जाती हैँ...... बहुत खूब उसका तरीका है, मुझसे प्यार जताने का, मनमानी करने का, और फिर मुझसे रूठ जाने का, क्युँकि म...

I love what you do...

You make me feel special, You make me feel new, You make me feel loving, With everything you do...... You hold me close when I am sad. You wipe the tears from my face, Every time we are together, It seems like the perfect place...... My eyes light up when you enter a room, I smile when we are together, No matter how bad things are, You always make them better.... I love the way you kiss me, The way you hold me tight, I love the way you touch me, I could be with you all night..... I love the way you can make me laugh, For absolutely no reason at all, I love how no matter what I do, You will be there to catch me when I fall....... I just want you to know, That even though we sometimes fight, I will always love you, No matter what, day or night.....