Posts

Showing posts with the label स्पर्श

मेरा पहला स्पर्श

Image
मैं बहुत छोटा था ना माँ इसलिए मुझे याद नहीँ, लेकिन अभी समझ सकता हूँ कि वो तुम ही होगी जिसका ममतामयी #स्पर्श मुझे इस वीभत्स दुनिया में कदम रखते ही सबसे पहली बार मिला होगा…..! अबोध होने के कारण मुझे ज्ञात नहीँ पर आज महसूस कर सकता हूँ कि तमाम तकलीफें सहने के बाद भी, जब मैं तुम्हारी गोद में आया होऊंगा, तो तेरी हर तकलीफ भूलकर हर सौहार्द से बढ़कर निस्वार्थ हो तूने मुझे अपने दुलार और पुचकार के #स्पर्श से सहलाया होगा……!! बेशक तुम खुद भूखी रह जाती होगी लेकिन मुझको थोड़ी - थोड़ी देर में अपना दूध पिलाया होगा, मेरे गीले बिस्तर पर खुद सोकर, मुझको सूखे में सुलाया होगा, लाख परेशानियां दी हों मैंने तुमको, मगर तुमने मुझे हर संभव सुख का ही #स्पर्श कराया होगा.…!!! मेरे बड़े होते-होते तुमने कितनी यातनाएं सहन की होंगी मेरी गलतियों पे कितनी बार डाँट तुमको पड़ी होगी, मगर तुम सब  कुछ सह लेती होगी, और वक्त मिलते ही मुझे गोद में उठा चूमती हुयी थपकियाँ देती होगी और मैं होठों और हाँथों का दुनिया का सबसे स्वार्थ रहित और ममत...