Posts

Showing posts from February, 2015

तुम्हे आज भी याद करता हूँ,

Image
You know what  !!!!! मैँ तुम्हे आज भी याद करता हूँ, कभी तुम्हे कुछ याद करता हुँ , तो कभी कुछ और याद करता हूँ याद ही नही,  Infact, आज भी मैँ तुम्हे उतना ही प्यार करता हुँ...!!! कभी कोइ ऐसी बात्, जो सोचकर हँसी आ जाती है, तो कभी आँखो को गीला कर जाये, ऐसी भी बात याद आ जाती है, जो भी हो, पर ये सच है, कि मैँ अब भी तुम्हे उतना ही प्यार करता हुँ...!! कभी बैठे - बैठे अचानक ,  मेरा दिल तुमसे मिलने को करता है, पर ये मुम्किन नही, तभी मै plan b use करता हूँ, और laptop मे पडी तुम्हारी कुछ पुरानी  fotos निकालता हूँ, और जी भर के उन्हे चूमता रहता हूँ, Because, मैँ तुम्हे अब भी शायद उतना ही प्यार करता हूँ....!! ना जाने ऐसा क्यूँ होता है, कि मुझे वो तुम्हारा पहली बार का मिलना बहुत याद आता है, तुम इतनी प्यारी लगी थी मुझको, कि बस उसी दिन से मन ही मन तुम्हे चाहने लगा था मैँ, छुप - छुप के तुमको ही देखता रहता था, शायद्, अब भी मैँ तुम्हे कुछ वैसे ही प्यार करता हूँ....!!! जाने - अन्जाने , मैँ कभी - कभी उस बारिश को य...