तुम्हे आज भी याद करता हूँ,
You know what !!!!!
मैँ तुम्हे आज भी याद करता हूँ,
कभी तुम्हे कुछ याद करता हुँ ,
तो कभी कुछ और याद करता हूँ
याद ही नही,
Infact,
आज भी मैँ तुम्हे उतना ही प्यार करता हुँ...!!!
कभी कोइ ऐसी बात्,
जो सोचकर हँसी आ जाती है,
तो कभी आँखो को गीला कर जाये,
ऐसी भी बात याद आ जाती है,
जो भी हो,
पर ये सच है,
कि मैँ अब भी तुम्हे उतना ही प्यार करता हुँ...!!
कभी बैठे - बैठे अचानक ,
मेरा दिल तुमसे मिलने को करता है,
पर ये मुम्किन नही,
तभी मै plan b use करता हूँ,
और laptop मे पडी तुम्हारी कुछ पुरानी fotos निकालता हूँ,
और जी भर के उन्हे चूमता रहता हूँ,
Because,
मैँ तुम्हे अब भी शायद उतना ही प्यार करता हूँ....!!
ना जाने ऐसा क्यूँ होता है,
कि मुझे वो तुम्हारा पहली बार का मिलना बहुत याद आता है,
तुम इतनी प्यारी लगी थी मुझको,
कि बस उसी दिन से मन ही मन तुम्हे चाहने लगा था मैँ,
छुप - छुप के तुमको ही देखता रहता था,
शायद्,
अब भी मैँ तुम्हे कुछ वैसे ही प्यार करता हूँ....!!!
जाने - अन्जाने ,
मैँ कभी - कभी उस बारिश को याद करता हुँ,
वो हमारी पहली बारिश थी शायद्,
तुम तो मुझे जानती भी नही थी तब्,
पर उस पहली बारिश के एहसास को सीने मेँ, मैँ अब भी समाये फिरता हूँ,
शायद इसीलिये,
मैँ तुम्हेँ अब भी उतना ही प्यार करता हूँ......!!!
अक्सर मुझे ये सोचकर हँसी आती है,
कि कैसे मैँ तुम्हारी वजह से library मे जाकर बैठता था,
मुझे पढना तो नही होता था,
पर तुम्हारे आने का इन्तजार करता रहता था,
और तुम्हारे आते ही मैँ छुप - छुप कर तुम्हे ही देखता रहता था......!!!!
याद है ,
जब मैने तुमसे पहली बार बात की थी,
कितनी देर तक तुम्हारी friends के जाने का इन्तजार किया था,
और जब तुम्हारे पास पहुँचा,
तो ना जाने क्या - क्या बोल कर आ गया,
अब भी मैँ वो बातेँ सोच - सोच कर हँसता हूँ,
लगता है ,
कि मैँ तुम्हे अब भी उतना ही प्यार करता हूँ.....!!!!
Comments
Post a Comment