Posts

Showing posts from March, 2016

सूनापन

Image
सूना ये मन्, सूनी आँखे, सूना - सूना है, तेरे बिन ये जीवन सारा.....!!! आ जाओ तुम्, अब आ जाओ, ना यूँ तङपाओ, ये मन मेरा ......!!! तुम ही दर्शन , तुम ही दर्पण , है तुमपे अर्पण , ये जीवन मेरा .......!!!! तुम ही सब हो, तुम ही शब हो , तुमसे जुङा है, ये सँसार मेरा ....!!! तुम ही छत हो, तुम ही आँगन , तुमसे बना है, घर - बार मेरा....!!!! धूप भी तुम हो, छाँव भी तुम हो, तुमसे है आता, हर मौसम मेरा....!!!! तुम हो खुशियाँ, तुम ना हो तो है गम , तुमसे ही पाया , ये एहसास प्यारा....!!!! आ जाओ तुम , मुझमे समा जाओ, ना जाना फिर से, छोङकर साथ मेरा.....!!!!