तुझे मैँ बद्दुआ नही दूँगा,
फिक्र ना कर मुझे इस तरह तडपाने वाले ए बेरहम ,
तुझे मैँ कोई बद्दुआ नही दूँगा,
वो तो तू खुद ही तडप जायेगा एक दिन्,
अपने खुद के गुनाहो को याद करके......
सब्र तो कर ए मेरी हसरतो के बेरहम कातिल्,
अभी वक्त आया नही,
अभी तक तो मैँ भी हूँ जिन्दा,
एक दिन खुद ही मर जाउँगा,
तेरी बेवफाई को याद करते - करते.....
अभी और कर इन्तजार जरा सा ए मोहब्बत को बदनाम करने वाले,
मेरा भी वक्त आयेगा,
जितना रोया हूँ मैँ तेरी बेपरवाही से,
तू भी हलाक -ए- हसरत हो जायेगा रोते - रोते.....
जरा सा ठहर जा, ए मेरी मोहब्बत कि आबरू को जिन्दा ही दफनाने वाले,
मै तेरी बरबादी नही माँगूगा,
पर तू खुद ही दफन हो जायेगा कब्र मे जिल्लत्- ए- दगाबाजी की,
मेरी सड्ती हुयी लाश को खोद्ते- खोद्ते....
गुरूर मत कर जो तुझे मिल गया जिन्दगी मेरी तबाह करके,
खुश मत हो,
क्युँकि तूने लिया मुझसे सिर्फ वो जो तेरा था,
फिर खुद पे क्युँ दाग ये लगाया,
मुझसे माँग कर तो देखा होता,
मै आखरी साँस भी नाम तेरे कर देता हँसते - हँसते.....
तुझे मैँ कोई बद्दुआ नही दूँगा,
वो तो तू खुद ही तडप जायेगा एक दिन्,
अपने खुद के गुनाहो को याद करके......
सब्र तो कर ए मेरी हसरतो के बेरहम कातिल्,
अभी वक्त आया नही,
अभी तक तो मैँ भी हूँ जिन्दा,
एक दिन खुद ही मर जाउँगा,
तेरी बेवफाई को याद करते - करते.....
अभी और कर इन्तजार जरा सा ए मोहब्बत को बदनाम करने वाले,
मेरा भी वक्त आयेगा,
जितना रोया हूँ मैँ तेरी बेपरवाही से,
तू भी हलाक -ए- हसरत हो जायेगा रोते - रोते.....
जरा सा ठहर जा, ए मेरी मोहब्बत कि आबरू को जिन्दा ही दफनाने वाले,
मै तेरी बरबादी नही माँगूगा,
पर तू खुद ही दफन हो जायेगा कब्र मे जिल्लत्- ए- दगाबाजी की,
मेरी सड्ती हुयी लाश को खोद्ते- खोद्ते....
गुरूर मत कर जो तुझे मिल गया जिन्दगी मेरी तबाह करके,
खुश मत हो,
क्युँकि तूने लिया मुझसे सिर्फ वो जो तेरा था,
फिर खुद पे क्युँ दाग ये लगाया,
मुझसे माँग कर तो देखा होता,
मै आखरी साँस भी नाम तेरे कर देता हँसते - हँसते.....
Comments
Post a Comment