वो दोस्त......
जो स्कूल में सँग-सँग मार खाये.... वो दोस्त
जो क्लास में बेवज़ह हँसाये.... वो दोस्त
आपके होमवर्क न कर लेन पे जो अपना भी होमवर्क न दिखाये..... वो दोस्त
जो लंचबॉक्स चलती क्लास में खाये ..... वो दोस्त
जो आपकी हर क्रश को अपनी भाभी बनाये.... वो दोस्त
जो ख़ुद सिंगल रहकर लड़की पटाने के नुस्ख़े बताये..... वो दोस्त
जो मार खाकर भी आपके साथ मुस्कुराये..... वो दोस्त
जो नशा बुरी चीज है ये बात बताये..... वो दोस्त
जो पहली सिगरेट आपके हाँथो में पकड़ाये..... वो दोस्त
जो बीयर पीने के तरीके सिखाये..... वो दोस्त
जो धुत्त नशे में होने पर भी दारू का पेग बनाये.... वो दोस्त
रात को बारह बजे के बाद नशे में मैगी बनाये.... वो दोस्त
बैठे-बैठे अचानक पहाड़ों पर जाने का प्लान बनाये.... वो दोस्त
जो आपकी ख़ातिर कितनों से भी भिड़ जाये..... वो दोस्त
रात को धुत्त होकर गर्लफ्रेंड की गली में जाने की गरारी अटकाये..... वो दोस्त
सुबह उठते ही ठेके पहुँच जाये..... वो दोस्त
कड़की में भी जिसकी जेब से 500का नोट निकल आये..... वो दोस्त
सारे ऐब में साथ दे मग़र मुँह भी बनाये.... वो दोस्त
शरीफ़ों का चेहरा लेकर सबसे हरामी प्लान बनाये.... वो दोस्त
चाय के लिये लड़-मर जाये.... वो दोस्त
सिगरेट के बट्स जलाकर पी जाये.... वो दोस्त
रात भर पहाड़ों की बातें करे..... वो दोस्त
चाहे कभी बात न करे लेकिन मौके पर सामने आ जाये..... वो दोस्त
👍👌
ReplyDeleteBahot khoob
ReplyDelete