खास नही है मेरी कहानी,  जिसमे कुछ बात नजर आये,  हाँ,  ढूँढ्ने वाला अगर कोई मन से ढुँढे,  शायद कुछ अधूरे एहसास नजर आ जायेँ,  कुछ खास नहीँ है मेरी कहानी....   कोयी नयी नही है मेरी कहानी,  है सबके जैसी ही बिल्कुल्,  जो हाल हुआ हर युग मे सच्चे प्रेमी का,  शायद उसकी कोई छाप नजर आ जाये,  पर खास नही है मेरी कहानी......   तुम सब कि शायद जातेँ है,  पर मेरी कोई जात नही,  कोइ प्रेम चढा होगा इन जातो की मौत कभी,  देखने वाले गौर से देखो,  शायद उस मौत की बास मुझसे भी आये,  कोइ खास नही है मेरी कहानी......   ना मेरा जीवन अभिमानी,  न मेरा दर्पन अभिमानी,  कुछ साँस तोडते रिस्तो मे,  पैसे का हाँथ रहा होगा,  अरे गौर करो,  शायद मेरी बरबादी मे पैसे का प्यार रहा होगा,  कुछ खास नही है मेरी कहानी........   दिलचस्प नही है मेरी जवानी,  मैँ दिल अपना खो आया हु,  किसी खुदगर्ज सनम के आगे मै ,  दिल को पैसे से तोल आया हूँ,  कुछ खास नही है मेरी कहनी......      जरा सबर करो ए मतवालो,  न दिल की बोली लगाओ तुम्,  मतलब की इस दुनिया मे,  जीवन भर को सनम तो नही मिलता,  मत करो भरोसा इस दिल पे,  इस दिल के हाँथो मै खुद को बेच आ...